Petrol, Diesel के दाम पर Priyanka Gandhi ने Modi Government से पूछे ये सवाल |वनइंडिया हिंदी

2020-03-15 126

The price of crude oil has fallen immensely in the international market. Despite this, petrol and diesel are being sold expensive in India. The Modi government at the Center has increased the excise duty on petrol and diesel to increase revenue by taking advantage of the disproportionate decline in global oil prices. In such a situation, questions are being raised on this. Congress General Secretary Priyanka Gandhi has surrounded the Modi government at the Center.

कच्चे तेल का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहद गिर गया है. इसके बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल महंगा बिक रहा है. केंद्र की मोदी सरकार ने तेल की वैश्विक कीमतों में असमान्य रूप से आई गिरावट का फायदा उठाकर राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है. ऐसे में अब इस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है.

#PriyankaGandhi #PetrolDiesel #oneindiahindi